फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगने वाले मेला श्रीराम नगरिया में संतों और कल्पवासियों का आगमन शुरू हो गया है। बुधवार को मेला श्रीराम नगरिया संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने संतों के साथ एक बैठक की। लगभग 5000 संत और कल्पवासी कल्पवास के लिए यहां पहुंच चुके हैं। बैठक में अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने बताया कि गंगा नदी के कटान के कारण मेला क्षेत्र का काफी हिस्सा प्रभावित हुआ है। इससे संतों के लिए उपलब्ध जगह कम हो गई है। उन्होंने संतों से अपील की कि वे जगह को लेकर आपस में कोई विवाद न करें और शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें। अध्यक्ष ने जोर दिया कि कोई भी संत दूसरे की जगह पर कब्जा न करे और उपलब्ध स्थान में ही अपना काम चलाएं। मेला आधिकारिक तौर पर 3 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन संतों का आगमन पहले ही शुरू हो चुका है और यह अभी भी जारी है। बैठक में सांस्कृतिक पंडाल में जगतगुरु शंकराचार्य को आमंत्रित करने पर भी विचार किया गया। समिति का मानना है कि शंकराचार्य के आगमन से मेला श्रीराम नगरिया की रौनक बढ़ेगी और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार होगा।
https://ift.tt/hb9mtz6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply