DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मतदाता सूची से 1 लाख से अधिक फर्जी वोटर हटे:हरदोई में पंचायत चुनाव से पहले सामने आई बड़ी गड़बड़ी

हरदोई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है। जनपद की 1293 ग्राम पंचायतों में कुल 1,04,154 फर्जी और डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। इन सभी मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के दौरान इन फर्जी नामों की पहचान की गई। निर्वाचन विभाग के अनुसार, यह कदम पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। औसतन देखा जाए तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 81 फर्जी मतदाता चिन्हित किए गए हैं। आयोग की सख्ती के कारण, फर्जी मतदाताओं के सहारे पंचायत चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को झटका लगा है। आंकड़ों के अनुसार, सुरसा विकास खंड में सर्वाधिक 15,920 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। इसके बाद टड़ियावां में 13,919, अतरौली में 11,639 और भरावन में 9,986 फर्जी मतदाता चिन्हित किए गए। अन्य विकास खंडों में भी बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। हरियावां में 7,933, बेहन्दर में 5,789, अहिरोरी में 5,718, टोडरपुर में 5,646, शाहाबाद में 4,847, हरदोई शहर क्षेत्र में 3,896, संडीला में 3,183, पिहानी में 3,148 और कोथावां में 2,870 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए। वहीं, बिलग्राम में 1,851, कछौना में 1,841, मल्लावां में 1,804, माधोगंज में 1,449, सांडी में 1,376 और हरपालपुर में सबसे कम 1,339 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी डुप्लीकेट नाम हटा दिए गए हैं ताकि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और विवाद-मुक्त हो सकें।


https://ift.tt/2Xx7wjo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *