कानपुर के जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट से एक मोटर नाव चोरी हो गई। चोर कोहरे का फायदा उठाकर नाव ले गए, लेकिन 8 किलोमीटर दूर गंगा में नाव में छेद होने के कारण वह डूबने लगी। चोरों ने अपनी जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद, उन्होंने घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर खड़ी एक और नाव चुरा ली और फरार हो गए। सिद्धनाथ घाट निवासी मोहित तिवारी ने बताया कि वह अपनी मोटर नाव से परिवार का गुजारा करते हैं। रोजाना की तरह बुधवार शाम को उन्होंने नाव को जंजीर से बांधकर रखा था। गुरुवार सुबह 11 बजे जब वह घाट पर पहुंचे तो नाव गायब मिली। गंगा में पानी का बहाव कम होने के कारण नाव के बहने की संभावना नहीं थी। मोहित अपने दोस्त की नाव लेकर सिद्धनाथ से ड्योड़ी घाट की ओर अपनी नाव खोजने निकले। लगभग 8 किलोमीटर गंगा में सफर करने के बाद कटरी क्षेत्र में उनकी डूबी हुई नाव मिली। मोहित और उनके साथियों के वहां पहुंचने पर एक नाविक ने बताया कि उसकी नाव भी कोई चुरा ले गया है। आशंका जताई जा रही है कि जिस चोर ने मोहित की नाव चुराई थी, उसी ने दूसरी नाव भी चुराई। मोहित के अनुसार, उनकी नाव में लगा सारा लोहे का सामान भी चोर अपने साथ ले गए। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित मोहित तिवारी की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/yQXLcBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply