संतकबीरनगर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने दीप चंद्र दास की हत्या और उन्हें जिंदा जलाए जाने की घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से खलीलाबाद शहर में एक रैली निकाली। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं, अधिवक्ताओं और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ (भारत) के पदाधिकारियों ने भी एक विरोध जुलूस निकाला। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनकी जान-माल के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जिससे हिंदू समुदाय खतरे में है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खलीलाबाद के आजाद चौक से मेंहदावल बाईपास तक एक और जन आक्रोश रैली निकाली। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश सहित विभिन्न स्थानों पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के विरुद्ध हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार से निर्दोष हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर एवं प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला दहन भी किया गया। इन विरोध प्रदर्शनों में सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट निरंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरफराज नवाज आलम, उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, जीशान अली, मिर्जा मो. अब्बास, महीप बहादुर सिंह, अमित उपाध्याय, अशोक कुमार आर्या, पशुपति नंदन चतुर्वेदी सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र नाथ सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ जायसवाल, तेष पासवान, आदित्य मिश्रा, कृष्णा, विशाल गोंड, मनोज मगहर, दिनेश मगहर, विपिन शर्मा, आकाश राजभर, बृजेश चौरसिया, शोभित राय, विवेक मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी, उर्मिला त्रिपाठी, प्रेमा देवी, किरन प्रजापति और बड़ी संख्या में सनातन समाज के लोग भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/90x4qyT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply