कन्नौज में बुधवार को एक अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग लग गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ले में स्थित इस कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हाजीगंज मोहल्ले के निवासी गुड्डू सेठ का यह अगरबत्ती कारखाना है। बुधवार को अचानक लगी आग से कारखाने में रखे बुरादे से भरे बोरे, सूखने के लिए पड़ा अगरबत्ती का बुरादा और कोयला जलने लगा। आग की लपटें और धुआं देखकर पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि किसी जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने से अगरबत्ती के बुरादे ने आग पकड़ ली होगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। कारखाना मालिक गुड्डू सेठ नुकसान के आकलन पर कुछ भी कहने से बचते रहे, लेकिन मोहल्ले के लोगों के अनुसार, इस घटना में करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
https://ift.tt/yWhvqEg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply