DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस:5 जनवरी को दीवानी बार एसोसिएशन का चुनाव, 6 जनवरी को आएगा रिजल्ट

आजमगढ़ दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके साथ ही अब अध्यक्ष, मंत्री समेत कुल 16 पदों के लिए 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर उतने ही प्रत्याशी होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 6 जनवरी को मतगणना समाप्त होने के बाद की जाएगी। चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनिल सिंह, अरुण कुमार यादव, अशोक कुमार पांडेय, प्रभाकर सिंह, जयप्रकाश यादव, शांतिस्वरूप मिश्रा, रामधारी सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, बेलाल अहमद बेग, अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय और जगदीश प्रसाद यादव प्रत्याशी हैं। मंत्री पद के लिए अरुणेंद्र कुमार सिंह, अनुराग कुमार दीक्षित, जगदंबिका चतुर्वेदी, रमापति सिंह यादव, रतिभान सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार यादव, विजय बहादुर सिंह, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, जफर हुसैन खान, श्याम प्रकाश पांडेय और मारुत कुमार पांडेय के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विजय बहादुर राय, हरिकेश यादव, जनार्दन सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, निर्मला वर्मा, देवेंद्र प्रसाद राम और दुर्गा प्रसाद तिवारी प्रत्याशी हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रवि प्रताप सिंह, हरि कुमार राम, श्रवण कुमार सिंह, अशोक कुमार राय और मोहम्मद मेहंदी मैदान में हैं। सहमंत्री पद के लिए प्रहलाद सिंह, सुधीर कुमार गौतम, देवदत्त गोंड, हरिचरण यादव, कृष्णानंद यादव, अखिलेश कुमार, शफीउद्दीन, सुश्री मिथिलेश गुप्ता, संदीप कुमार, विपिन कुमार राय और ध्रुव कुमार मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। ऑडिटर पद के लिए सत्य प्रकाश राय, जनार्दन और राममिलन चौहान प्रत्याशी हैं। कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
कोषाध्यक्ष पद के लिए गोविंद चौहान और अरविंद कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए बलवंत सिंह, राजेश कुमार पांडेय, भीष्म राय, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार उपाध्याय, त्रिभुवन यादव, राना गोपाल सिंह और अशोक कुमार वर्मा प्रत्याशी हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अमरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार सिंह, सरफराज खान, प्रदीप मिश्रा, सोमनाथ यादव और रविंद्र कुमार यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना 6 जनवरी को कराई जाएगी।


https://ift.tt/tuQsEBT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *