जहानाबाद में वाणवर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी और घोसी के विधायक ऋतुराज शर्मा ने किया। यह महोत्सव मखदुमपुर प्रखंड के प्राचीन वास्तुकला और धरोहर वाणवर की पहाड़ियों की तलहटी में मनाया जा रहा है। महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं पहली बार यहां आई हूं और मुझे यह पुरानी धरोहर बहुत अच्छी लग रही है।” यूपी और बिहार को बताया ‘दो आंखें’ अवस्थी ने बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने की बात कही और लोगों को इस स्थान के बारे में बताने का संकल्प लिया। उन्होंने यूपी और बिहार को “दो आंखें” बताते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से अलग होने के बावजूद हम दिल से जुड़े हैं। उन्होंने भोलेनाथ के कई गाने, कजरी और भोजपुरी गीत प्रस्तुत किए, जिससे दर्शकों ने खूब आनंद लिया। रोपवे के कार्य को जल्द चालू होगा-मंत्री मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि वाणवर महोत्सव का आयोजन यह दर्शाता है कि बिहार बदल रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में कानून का राज है और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। मंत्री ने रोपवे के कार्य को जल्द चालू करने, सीढ़ी के चौड़ीकरण और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि इस महोत्सव में कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 50 करोड़ रुपये की लागत से यहां विकास कार्य किए जा रहे हैं। कई योजनाएं युद्धस्तर पर चल रही हैं, जिनमें एक म्यूजियम का निर्माण और सभी जगह प्रकाश व्यवस्था शामिल है।
https://ift.tt/OA6kcKb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply