DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर: मंत्री सुरेंद्र मेहता:जमुई में गरही डैम का इंस्पेक्शन कर बोले- मछली पालन से बढ़ेगा रोजगार, पर्यटन का भी विकास

जमुई में बिहार सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बुधवार को जमुई के खैरा प्रखंड स्थित गरही डैम जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है। अब यहां उत्पादित मछली की आपूर्ति अन्य राज्यों में भी की जाएगी। सरकार मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए ठोस तैयारी कर रही है। मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बीते वर्षों में मछली पालन और पशुपालन के क्षेत्र में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने मछली पालन को रोजगार का एक सशक्त माध्यम बताया। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के सभी बड़े जलाशयों का निरीक्षण किया जा रहा है, और इसी क्रम में वे जमुई के गरही डैम पहुंचे हैं। जलाशयों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मछली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ जलाशयों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। मंत्री ने सिमरिया का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह उसे पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिली है, उसी तरह जमुई के गरही डैम को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। ‘एनडीए में सब कुछ ठीक है’ राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और सभी घटक दल मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयानों को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को खारिज किया। ‘विकास कार्यों से जनता का भरोसा मजबूत हुआ’ राजद विधायकों के टूट को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। मंत्री ने दावा किया कि एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से जनता का भरोसा मजबूत हुआ है, जिससे विपक्ष में हताशा की स्थिति बनी हुई है। निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवारवाद के खिलाफ हैं, इसलिए ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। गरही डैम जलाशय में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में मछली पालन का प्रस्ताव बिहार सरकार द्वारा लाया गया है।फिलहाल 60 एकड़ में केज सिस्टम के माध्यम से मछली पालन किया जा रहा है। इस योजना से जमुई जिले में रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है और मछली उत्पादन को नई गति मिलेगी।


https://ift.tt/yfpFwxj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *