समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कानपुर नगर निगम की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने नगर निगम पर खुद ही शहर में अवैध कब्जे करवाने और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना शिकायती पत्र भी सौंपा है। उप्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को अंतिम दिन था। इसमें कानपुर आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक ने नगर निगम को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर निगम में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रायोजित तरीके से अतिक्रमण करके प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जब बसें रुकती नहीं तो स्टॉप की क्या जरूरत सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि कानपुर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में जगह-जगह बस स्टॉप बनवाए हैं। बस स्टॉप के साथ दुकान बनवाकर प्रायोजित तरीके से उस पर कब्जा किया गया है। इन दुकानों से मोटा किराया और पगड़ी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इन बस स्टॉप पर स्मार्ट सिटी की बसें रुकती भी नहीं हैं। कई स्टॉप शहर में ऐसे हैं, जहां कुछ ही दूरी पर दूसरा बस स्टॉप बना हुआ है। इससे आमजनों को कोई फायदा भी नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों ने जगह-जगह सरकारी फुटपाथ पर कब्जा किया है, इसकी जांच होनी चाहिए। सपा विधायक ने उठाए यह भी मुद्दे आर्यनगर विधायक ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज में आमजनों की सुविधा को देखते हुए गेरियाट्रिक मेडिसिन डिपार्टमेंट शुरू करने, जिला अस्पताल (डफरिन) के आईसीयू में तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनवाने के मुद्दे को उठाया। इसके साथ उन्होंने झकरकटी के वार्ड लक्ष्मीपुरवा में जेएनएनयूआरएम द्वारा बनी पानी की टंकी में फीडर मेन लाइन में जुड़वाने के मुद्दे को उठाया। जिससे कि आमजनों को राहत पहुंचाई जा सके। कानपुर से गायब हो गई गणेश शंकर की प्रतिमा सपा विधायक ने नरौना चौराहा माल रोड में लगी गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को गायब करने का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि मेट्रो लाइन बिछाने के दौरान कानपुर से गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को हटाया गया था, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है। जब उन्होंने ज्ञापन दिया तो एक व्यक्ति ने कहा कि यह प्रतिमा उनके घर पर है और मेट्रो अधिकारियों ने एक माह में इसे दुबारा लगाने की बात कही। लेकिन यह काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा या तो मेट्रो अधिकारियों के पास होनी चाहिए थी या फिर जिला प्रशासन के पास। बाहरी व्यक्ति के पास इसका होना गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी शिकायत सपा प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं से जुड़ी शिकायतें भेजी। इसमें उन्होंने कानपुर की आर्यनगर विधानसभा में 28727 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को वापस करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से आधार कार्ड मांगा जा रहा है। जबकि सबसे गंभीर मामला यह है कि बीएलओ एप व ईआरओ एप में मतदाता का पूरा नाम नहीं खुल रहा है। कई मतदाताओं ने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों का नाम भरकर इसे जमा कर दिया है। इसे दुबारा भरना नियमों के खिलाफ है।
https://ift.tt/Ctn1Xfm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply