मैनपुरी जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एलाऊ अवनीश कुमार त्यागी ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दुर्योधन सिंह, उपनिरीक्षक गिरीश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बघिरुआ गांव से एलाऊ की ओर जाने वाली सड़क पर दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइकों के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने एलाऊ चौराहे से लगभग 800 मीटर पहले घेराबंदी कर दबिश दी और दोनों युवकों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र निवासी मंजेश (पुत्र सुजान सिंह, उम्र लगभग 21 वर्ष) और कुलदीप (पुत्र दयाराम, उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 बिना नंबर की मोटरसाइकिलें, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एलाऊ थाने में मुकदमा संख्या 421/25, धारा 35(1)/106 बीएनएसएस, 317(2), 317(5), 318(3) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि ये अभियुक्त लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद मोटरसाइकिलें किन-किन थाना क्षेत्रों से चोरी की गई हैं और क्या इस गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
https://ift.tt/RMYPHOQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply