रामपुर में धान खरीद में धांधली के आरोपों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी (डीएम) को एक ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले में बड़े पैमाने पर धान खरीद में धांधली हो रही है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी किसानों का धान एक माह पहले ही व्यापारियों ने खरीद लिया था। अब व्यापारी उसी धान को किसानों की खतौनी का उपयोग करके खरीद रहे हैं, जो कि गलत है। जिलाध्यक्ष के अनुसार, इस प्रक्रिया से राइस मिलर और धान खरीदने वाली कंपनियां अनुचित लाभ कमा रही हैं। किसानों ने इस पूरे मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब जिला विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी से किसानों के आरोपों पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
https://ift.tt/yJMXS4W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply