मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसमें हत्याएं, जबरन धर्मांतरण, मंदिरों का विध्वंस और महिलाओं के खिलाफ हिंसा शामिल है। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय भय, अत्याचार और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। संगठन ने इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया। महासभा ने राष्ट्रपति से मांग की कि भारत सरकार को इस मामले में तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। इसका उद्देश्य बांग्लादेश में हिन्दू नागरिकों की जान और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। संगठन ने बांग्लादेश के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई की भी अपील की, ताकि इस अमानवीय कृत्य पर रोक लग सके और हिन्दू समाज को न्याय मिल सके। प्रदर्शन में राजन सोनकर, सुदामा सोनकर, राजनाथ सोनकर, आकाश मौर्य, आरजू चौहान, अनिल यादव और महेश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
https://ift.tt/Mmf4uqD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply