महाराजगंज के थाना परसामलिक क्षेत्र में बुधवार को बघेला पुल के नीचे एक लावारिस ब्रीफकेस में महिला का शव मिला। ब्रीफकेस पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना परसामलिक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस की मौजूदगी में जब ब्रीफकेस को खोला गया तो उसके अंदर एक महिला का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि आंशिक रूप से पानी में रहने के कारण शव फूल चुका है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हुई होगी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शव की पहचान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
https://ift.tt/dOuPqtk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply