बिहार में खेल क्षेत्र के लिए राज्य की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी बांका के ओढ़नी डैम में स्थापित की जाएगी। इसकी घोषणा बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद की। खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में वाटर स्पोर्ट्स के विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के साथ हुई बैठक में दोनों राज्यों के बीच खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को लेकर आपसी सहयोग पर सहमति बनी थी। कनाडा के विशेषज्ञ टीम ने किया निरीक्षण भोपाल स्थित इंडियन केनोइंग एंड क्याकिंग एसोसिएशन द्वारा बिहार में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थल चयन के लिए एक विशेषज्ञ टीम भेजी गई। इस टीम का नेतृत्व कनाडा के ओलंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ मिस्टर जैक ने किया, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप नायडू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नमिता भी शामिल थीं। चार डैम का किया गया सघन सर्वेक्षण तीन दिनों तक विशेषज्ञ टीम ने बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित चार प्रमुख डेमों का निरीक्षण किया, जिनमें सासाराम का दुर्गावती डैम, जमुई का गढ़ी डैम, बांका का ओढ़नी डैम और नवादा का हरदिया डैम शामिल है। ओढ़नी डैम वाटर स्पोर्ट्स के लिए सबसे उपयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट में बांका के ओढ़नी डैम को वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए सबसे उपयुक्त स्थल बताया गया। ओलंपियन जैक ने कहा कि ओढ़नी डैम न केवल प्रशिक्षण के लिए आदर्श है, बल्कि यहां केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी सफलतापूर्वक आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने इसे विश्व के बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स स्थलों में से एक बताया। फरवरी में फिर बिहार आएंगे जैक खेल मंत्री ने जानकारी दी कि आगामी फरवरी माह में मिस्टर जैक फिर से बिहार आएंगे। इस दौरान वे बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन करेंगे। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं अकादमी के लिए जरूरी उपकरण, जेटी समेत अन्य चीजों की निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होगी अकादमी प्रस्तावित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण, उपकरण और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश के लिए पदक जीत सकेंगे। क्या है वाटर स्पोर्ट्स वाटर स्पोर्ट्स वे खेल गतिविधियां हैं, जो जल निकायों पर की जाती हैं। पार्टिसिपेंट्स के पानी में डूबने के आधार पर इन्हें क्लासिफाई किया जा सकता है। इसमें गोताखोरी, सर्फिंग, वाटर पोलो, सिंक्रोनाइज्ड तैराकी, तैराकी, रोइंग, नौका दौड़, ड्रैगन बोट दौड़, कयाकिंग जैसे खेल शामिल हैं।
https://ift.tt/ziQu1KU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply