झाझा प्रखंड क्षेत्र में स्थित नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र का निरीक्षण क्षेत्रीय जदयू विधायक दामोदर रावत ने बुधवार को किया। यह केंद्र सर्दियों के मौसम में विभिन्न देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों का घर बनता है। निरीक्षण के दौरान विधायक रावत ने केंद्र पर आए विदेशी पक्षियों का अवलोकन किया और प्रकृति का आनंद लिया। उन्होंने वहां मौजूद वनकर्मियों से पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र का काफी विकास हुआ है और भविष्य में भी इसका विकास जारी रहेगा। उन्होंने याद दिलाया कि पहली बार पक्षी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं यहां आए थे और इसका आनंद लिया था। रावत ने आगे कहा कि रामसर सूची में शामिल होने के बाद यह केंद्र और भी अधिक चर्चा में आ गया है। भविष्य में यहां एक बर्ड म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि देश-दुनिया से अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें और यह क्षेत्र एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर सके।
https://ift.tt/FuqW9UK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply