DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले- मैं भजन करने नहीं आया; सिपाही को न्यूड कर पीटा, रेप पीड़िता पर मंत्री हंसे, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर अरेस्ट

नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी के पलटवार से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर बिजली मंत्री और सपा विधायक रागिनी सोनकर के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी बोले- मैं भजन करने नहीं आया, बरेली वाले मौलाना से पूछिए शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नेता सदन सीएम योगी ने भागवत गीता का श्लोक- परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्…पढ़ विपक्ष पर पलटवार किया। कहा- मैं यहां भजन करने नहीं बैठा। अगर भजन करना होता, तो हमारे पास मठ है। सपा पूजा पाल को न्याय नहीं दिला पाई; हिम्मत नहीं थी, माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी; न्याय हमने दिलाया। दंगाइयों का हाल बरेली के मौलाना से पूछिए। पूरी खबर पढ़ें 2- रागिनी सोनकर ने मंत्री शर्मा को घेरा, स्वामी बोले- योगी मुझसे प्यार करते विधानसभा में रागिनी सोनकर ने ऊर्जा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा- भाजपा का कार्यकर्ता जब मंत्रीजी को माला पहनाकर कान में कहता है कि बिजली नहीं आ रही; वे नारा लगवा देते। ऐसा कोई चश्मा उनके पास जिससे बिजली दिखाई देती। स्वामी ओमवेश बोले- योगी मुझसे प्यार करते हैं। सभापति से नोकझोंक के बाद लाल बिहारी यादव ने माफी मांगी। केशव मौर्य बोले- सपा मुंह दिखाने लायक नहीं। पूरी खबर पढ़ें 3- उन्नाव रेप पीड़िता बोली- पुलिस ने बंधक बनाया; मंत्री राजभर ने मजाक उड़ाया​​​​​​ भाजपा के पूर्व MLA कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में मंगलवार की शाम रेप पीड़िता, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना, इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। हालांकि, रात को पुलिस घसीटकर उठा ले गई। एक वीडियो में पीड़िता ने कहा- CRPF ने हमें बंदी बनाया है। वकील के पास जाने नहीं दे रहे। कह रहे गृह मंत्रालय का ऑर्डर है। सवाल पूछने पर मंत्री राजभर ने मजाक उड़ाते दिखे। पूरी खबर पढ़ें 4- यूपी में 50 ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद हलचल, शिवपाल बोले- सपा में आ जाइए यूपी में शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार शाम को कुशीनगर के भाजपा विधायक पीएन पाठक की पत्नी के जन्मदिन के नाम पर उनके लखनऊ आवास पर हुई मीटिंग ने राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। इसमें पूर्वांचल और बुंदेलखंड के 45 से 50 ब्राह्मण विधायक शामिल हुए। सीएम के OSD सरवन बघेल ने पाठक को कॉल कर जानकारी ली। शिवपाल यादव ने कहा- सपा में आ जाइए, सम्मान मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें 5- मेरठ में पुलिसवालों को न्यूड कर पीटा, पिस्टल छीनी- हाथ तोड़ा मेरठ में पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली और सिपाहियों को घेर लिया। भीड़ ने एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। उसे न्यूड कर दिया और जमकर पीटा। उसकी पिस्टल भी छीन ली। पिटाई से तीन सिपाही घायल हुए हैं। क्राइम ब्रांच और लोकल थाने के सिपाही मंगलवार देर रात गोकशी के आरोपियों को पकड़ने पहुंचे थे। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- यूपी में ठंड से शेर भी कांपे, चिड़िया घर में हीटर-ब्लोअर लगाए गए यूपी में कड़ाके की ठंड से शेर भी कांप रहे हैं। चिड़ियाघरों में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। पक्षियों के बाड़े को तिरपाल से ढक दिया गया है। 15 शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 72 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर समेत 25 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। घोंसलों वाली मटकियों में पुआल रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें 7- मेरठ में 4 लाख रिश्वत लेते इंस्पेक्टर अरेस्ट, पहले हड़काया-फिर मुंह छिपाता रहा​​​​​​​ मेरठ में इंस्पेक्टर को युवक से 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम जब उसे गाड़ी में बैठाने लगी तो वह हेकड़ी दिखाने लगा। टीम को हड़काया और मामला सेटल करने को कहा, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी। इसके बाद वह मुंह छिपाता रहा। आरोपी इंस्पेक्टर का नाम महेंद्र कुमार है। अभी वह हापुड़ में क्राइम ब्रांच में तैनात है। इंस्पेक्टर का परिवार मेरठ में ही रहता है। पूरी खबर पढ़ें 8- गोंडा में कैशियर की पत्नी की 100 से अधिक गंदी तस्वीरें सामने आई, पेनड्राइव में मिले सबूत गोंडा में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव सुसाइड केस में उसके कमरे से 8 जीबी की पेनड्राइव मिली। इसमें 100 से ज्यादा वीडियो कॉल के अश्लील स्क्रीनशॉट हैं। इसमें सोनल सिंह अश्लील हरकत करते हुए दिख रही है। तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें दिखाया नहीं जा सकता। इंजीनियर हंसता हुआ नजर आ रहा है। परिवार ने बताया- इंजीनियर के अश्लील स्क्रीनशॉट सोनल के पास भी थे जिससे ब्लैकमेल करती थी। पूरी खबर पढ़ें 9- फतेहपुर में बजरंग दल नेता ने मजार तोड़ी, बोले- ये बांग्लादेश नहीं फतेहपुर में मकबरे में तोड़फोड़ के बाद एक मजार को तोड़ने का मामला सामने आया है। बजरंग दल नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुरानी मजार को तोड़ दिया। वीडियो में हिंदूवादी नेता, मजार पर खड़े होकर कह रहे- ये बांग्लादेश नहीं है जहां हिंदू को उल्टा टांगकर केरोसीन डालकर जिंदा जला दिया जाए। ये हिंदुस्तान है, यहां जिहादी मानसिकता नहीं चलेगी। पुलिस ने उसको अरेस्ट कर लिया। पूरी खबर पढ़ें 10- BSF जवान के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोई पत्नी-बेटी, कानपुर में अंतिम विदाई कानपुर के रहने वाले BSF जवान का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह घर पहुंचा। अमृतसर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। पत्नी-बेटी और बेटा उनके शव से लिपटकर रोने लगे। जवान की अंतिम विदाई में काफी संख्या में लोग जुटे। अंतिम यात्रा के दौरान 500 से अधिक युवा तिरंगा लेकर निकले। पैतृक गांव बहरामपुर में गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें 11- बदायूं में डॉक्टर के बेटे की 2 कंपाउंडर्स ने की हत्या, मां का अश्लील वीडियो दिखाता था बदायूं में दो कंपाउंडर्स ने मिलकर बंगाली डॉक्टर के बेटे की हत्या कर दी। सोते समय उसे बेरहमी से मार डाला। पहले हाथ-पैर और पेट में कैंची से कई बार हमले किए। फिर एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया। हाथ-पैर में ईंट बांधकर डॉक्टर के घर के पीछे तालाब में फेंक दिया। मृतक के पास हत्यारोपी एक कंपाउंडर की मां का अश्लील वीडियो था। वह उस वीडियो को दिखा आरोपी कंपाउंडर को चिढ़ाता था। पूरी खबर पढ़ें 12- आगरा पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, कहा- युवा नशे का ‘न’ और खेलों को ‘हां’ कहे आगरा पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा- युवा नशे से दूर रहे। नशे को ‘न’ और खेलों को ‘हां’ कहे। भारत, कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करने जा रहा। आने वाले समय में ओलिंपिक का आयोजन भी करेंगे। इसके पहले एयरपोर्ट पर मंत्री एसपी सिंह बघेल, योगेंद्र उपाध्याय ने स्वागत किया। पूरी खबर पढ़ें 13- आजमगढ़ में पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी ने जान दी, अंबेडकरनगर का रहने वाला था​​​​​​ अंबेडकरनगर के प्रेमी ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी। आजमगढ़ क्षेत्र में उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली। प्रेमिका की लाश 4 दिन पहले अंबेडकरनगर में एक पानी टंकी के पास मिली थी। युवती 2 दिसंबर से गायब थी। परिजन ने युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी। युवक ने जान देते हुए परिजन पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार, 3 KM की दूरी पर दोनों शव मिले। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- चोरों ने दरोगाजी की बाइक उड़ाई, जांच करने पहुंचे थे कुशीनगर में एक मामले की जांच करने पहुंचे दरोगा की बाइक चोरों ने उड़ा दी। बिहार सीमा से सटे तमकुहीराज क्षेत्र में चोरों ने यह हिमाकत की। दरोगा ने बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी। किसी ने मौके का फायदा उठाकर बाइक चोरी कर ली। जगहंसाई के डर से पहले तो पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन बाद में स्वीकार किया कि दरोगा जी की बाइक चोरी हो गई है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- पीएम मोदी करेंगे प्रेरणा स्थल का उद्घाटन 25 दिसंबर को पीएम मोदी, लखनऊ में नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। यह 65 एकड़ में फैला एक स्मारक परिसर है। इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में बनाया गया है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/ISNECt3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *