मिर्जापुर में कफ सिरप मामले में अदलहाट थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम द्विवेदी के रूप में हुई है, जो ग्राम परोरा नारायणपुर का निवासी और सनराइज ट्रेडर्स का प्रोपराइटर है। उस पर फर्जी कागजात के आधार पर एजेंसी खोलने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि शिवम द्विवेदी की फर्म को नई दिल्ली स्थित वान्या इंटरप्राइजेज से लगभग 1,42,000 शीशी सिरप की आपूर्ति की गई थी। पुलिस को आशंका है कि इस सिरप का दुरुपयोग किया गया। विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि सनराइज ट्रेडर्स नामक फर्म मौके पर सक्रिय नहीं थी। यह फर्म केवल एक-दो बार ही खोली गई थी, इसके बावजूद बड़ी संख्या में कफ सिरप की बिक्री की गई। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 दिसंबर को इस मामले में थाना अदलहाट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सनराइज ट्रेडर्स के ड्रग लाइसेंस में इस्तेमाल किया गया आधार कार्ड फर्जी पाया गया। वहीं, बैंक रिकॉर्ड में लगे आधार कार्ड पर एक अलग पता दर्ज था, जिसे कथित तौर पर साजिश के तहत लगाया गया था। पुलिस जांच से यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी की फर्म के एचडीएफसी बैंक सिगरा और सेंट्रल बैंक वाराणसी स्थित खातों में लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपए का टर्नओवर हुआ है। दवाओं की आपूर्ति, बिल, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के नंबर और ट्रेसबिलिटी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जीएसटी विभाग, मिर्जापुर को पत्र भेजा गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी शिवम द्विवेदी को 24 दिसंबर को पूछताछ के दौरान थाना परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक एप्पल मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार विवेचना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उनके खिलाफ जांच जारी है और साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ और उनकी पुलिस टीम शामिल थी।
https://ift.tt/jtsrPZW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply