वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और पीजी कॉलेज शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा आयोजित करने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पीजी कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय के माध्यम से कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री (वरिष्ठ) डॉ. जे. के. राव ने पत्र में बताया कि विश्वविद्यालय ने 25 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। शिक्षकों का तर्क है कि घोषित अवकाश की अवधि में परीक्षा कराना अवकाश की मूल भावना का उल्लंघन है। शिक्षकों ने कहा कि सतत शिक्षण, मूल्यांकन और आंतरिक परीक्षाओं के बाद वे इस समय का उपयोग अपने परिवार और बुजुर्ग माता-पिता के साथ बिताने के लिए करते हैं। अवकाश के बीच में परीक्षा होने से शिक्षकों की व्यक्तिगत और सामाजिक योजनाएं बाधित होंगी। उनका यह भी कहना है कि अवकाश के दौरान वीक्षण (Invigilation) ड्यूटी पर लगाया जाना उनके अधिकारों का हनन है। शिक्षक संघ ने कुलपति से मांग की है कि 6 जनवरी 2026 से प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर 9 जनवरी 2026 के बाद संचालित किया जाए। संघ का कहना है कि इससे शिक्षक बिना किसी मानसिक दबाव के अपने निर्धारित अवकाश का लाभ उठा सकेंगे और विश्वविद्यालय का कार्य भी सुचारु रूप से चलता रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ के विभिन्न सदस्य और महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RuLTcQn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply