हरियाणा के झज्जर में हुए एक सड़क हादसे में संभल के तीन मजदूरों की मौत हो गई। गुरुग्राम रोड पर फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम यह हादसा तब हुआ जब उनकी ऑल्टो कार पर एक ट्रक पलट गया। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। तीनों मृतक संभल जनपद की चंदौसी तहसील के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के बिचैटा काजी गांव के निवासी थे। इनकी पहचान अखिलेश (23), जयवीर (30) पुत्र राजेंद्र और पिंटू (22) पुत्र किशन लाल के रूप में हुई है। अखिलेश और जयवीर सगे भाई थे। ये तीनों मजदूर हरियाणा के सुरहा गांव निवासी ठेकेदार घनश्याम के अंतर्गत लेंटर की शटरिंग बनाने का काम करते थे। हादसे के समय वे उटलोधा गांव निवासी प्रीति शर्मा के घर पर शटरिंग का काम खत्म कर लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुआ था। गांव में इसकी सूचना देर रात करीब 10 बजे पहुंची, जिसके बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण झज्जर के लिए रवाना हो गए। जयवीर की शादी हो चुकी थी और उसके तीन बच्चे हैं, हालांकि उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल पहले बच्चों को छोड़कर चली गई थी। पिंटू की शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी 10 महीने की एक बेटी है। अखिलेश अविवाहित था। इस घटना के बाद बिचैटा काजी गांव में शोक का माहौल है। दो सगे भाइयों की मौत से उनका घर सूना हो गया है, जहां केवल उनकी मां मौजूद हैं। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को गांव लाया जाएगा, जिसके लिए ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली हैं।
https://ift.tt/YAsVkEP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply