एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पांच लाभार्थियों को सम्मानित किया। यह सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया, जहाँ निजी आवासों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाले उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने इस योजना को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी तथा जनकल्याणकारी पहल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दे रही है और इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों द्वारा नेडा विभाग और पंजीकृत वेंडरों के माध्यम से योजना का लाभ लेने की सराहना की। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि योजना के प्रति बढ़ती जन जागरूकता को देखते हुए, प्रशासन अब हर सप्ताह सम्मान समारोह आयोजित करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को प्रोत्साहित करना और अन्य नागरिकों को भी इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद में अब तक 1100 से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके परिणामस्वरूप, लाभार्थियों के बिजली बिल में 80 से 100 प्रतिशत तक की कमी आई है। कुछ उपभोक्ता सोलर पैनल से उत्पादित अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया। योजना के तहत 1 किलोवाट पर 45 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपए और 3 किलोवाट के घरेलू सोलर कनेक्शन पर 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। बैंकों द्वारा ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इच्छुक नागरिक नेडा विभाग से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
https://ift.tt/gVUSy7v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply