JPNIC अब जाएगा निजी हाथों में:LDA ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, 3 साल नहीं लिया जाएगा किराया
लखनऊ में अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में बना जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) अब निजी क्षेत्र को सौंपे जाने की तैयारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसके अनुसार सेंटर को 10 करोड़ रुपए सालाना की लीज पर दिया जाएगा। हालांकि, लीज की शर्तों के मुताबिक प्रारंभिक 3 वर्षों तक निजी कंपनी से कोई किराया नहीं लिया जाएगा, ताकि वह इस दौरान अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कर सके। इस अवधि में आने वाला सारा खर्च संबंधित कंपनी को खुद उठाना होगा। 821 करोड़ की लागत, 30 वर्षों में वसूलेगा LDA JPNIC के निर्माण में अब तक 821 करोड़ रुपए का खर्च आ चुका है। अब योगी सरकार ने यह राशि LDA से 30 वर्षों की अवधि में वसूलने का निर्णय लिया है। कैबिनेट द्वारा पास इस प्रस्ताव के तहत अब LDA को संचालन की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। अधूरे कामों को पूरा करने में और 150 करोड़ रुपए की जरूरत बताई जा रही है। तीन साल में पूरी होंगी शेष तैयारियां JPNIC बीते 8 वर्षों से बंद पड़ा है, जिसके चलते इसमें लगे अधिकांश उपकरण खराब हो चुके हैं। एलडीए के अधिकारियों के अनुसार, अब केवल इंटीरियर, तकनीकी इंस्टॉलेशन और स्टाफ की नियुक्ति जैसे कार्य शेष हैं। इन कार्यों को पूरा करने में करीब 3 साल का समय लगेगा। हालांकि, भवन का फिजिकल स्ट्रक्चर लगभग तैयार है। संस्कृति, सेहत और तकनीक का संगम JPNIC में एक संग्रहालय ब्लॉक भी है, जो 460 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला है। इसमें शहर की सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित संग्रहालय, ओपन एयर थिएटर, पुस्तकालय और योग सेंटर, हेल्थ क्लब जिसमें जिम, योग हॉल, स्पा और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। JPNIC: एक मल्टीस्टोरी, मल्टीपर्पज सेंटर अन्य प्रमुख सुविधाएं
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply