बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित अटल प्रतिमा पर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय विशेष प्रकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा का विरोध करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की जो स्थिति है ऐसे में वहां कोई भी हिंदू सुरक्षित नहीं है। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से हजरतगंज चौराहे तक विरोध मार्च निकालते हुए देश के गद्दारों को बाहर करो नारा लगाया। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हजरतगंज चौराहे पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। 2 तस्वीरें देखिए… प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा झंडा लेकर बांग्लादेशियों को बाहर करो के भी नारे लगाए।
https://ift.tt/vr7jxuO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply