सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में भीम आर्मी कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। बुधवार को जिला अध्यक्ष सचिन देव के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे और एसपी दरबार में नकुड़ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के इतने दिन बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित भूपेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साहबामाजरा, थाना नकुड़, जनपद सहारनपुर ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 की शाम जब वह रास्ते से गुजर रहा था, तभी कोनिष पुत्र प्रीतम, ऋषिपाल पुत्र ताराचंद, करतार पुत्र खटूराम, सोनू पुत्र जबर सिंह समेत तीन-चार अज्ञात लोगों ने नीतू सैनी के खेत के पास घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सरियों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में उसके सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नकुड़ पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इतना ही नहीं, नकुड़ क्षेत्राधिकारी (सीओ) द्वारा इस घटना को एक्सीडेंट बताया जा रहा है, जिसे पीड़ित और संगठन पूरी तरह से गलत मानते हैं। भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं, जिससे उसके और उसके परिवार की जान को खतरा बना हुआ है। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सचिन देव ने कहा कि यह सोचना भी हास्यास्पद है कि लगभग 50 वर्ष की उम्र का व्यक्ति खुद को इतनी गंभीर चोटें पहुंचाकर थाने जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित की तहरीर पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें भी मामूली धाराएं लगाई गई हैं और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी प्रभावी नहीं हैं। सचिन देव ने मांग की कि मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाई जाएं और निष्पक्ष जांच करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो
https://ift.tt/gCqLviI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply