भागलपुर सहित आसपास के जिलों में लगातार ठंड बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप पिछले कई दिनों से जारी है। सुबह और देर शाम सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, वहीं ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से आठ बेड का एक रिजर्व वार्ड तैयार किया गया है, जहां ठंड से प्रभावित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। इस वार्ड में रूम हीटर की व्यवस्था की गई है, साथ ही मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की इसके अलावा आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को परेशानी न हो। स्वास्थ्य विभाग ने इस वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी भी तैनात की है। ठंड से संबंधित बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की समस्या और हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से साफ निर्देश दिया गया है कि ठंड से पीड़ित किसी भी मरीज को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजू ने बताया कि ठंड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए सदर अस्पताल में विशेष वार्ड तैयार किया गया है। सभी जरूरी दवाएं, कंबल और हीटर की व्यवस्था है। 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन भी स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना कर रहे हैं मरीज के परिजन संदीप दास में बताया कि ठंड काफी ज्यादा है, लेकिन अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है। कंबल और हीटर मिलने से मरीज को राहत मिल रही है।
https://ift.tt/kvE97OJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply