भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने आज गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर किसानों की महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में किसानों से जुड़ी विभिन्न पुरानी और गंभीर समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। संगठन ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। महापंचायत के दौरान विशेष रूप से भोपुरा गांव के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। प्रशासन ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि 5 जनवरी को भोपुरा गांव के किसानों की एक बैठक जीडीए सचिव के साथ कराई जाएगी। इस बैठक में उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा कर समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र नेताजी, राष्ट्रीय सचिव ओम सिंह, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश सचिव मोनू पवार, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव, जिला अध्यक्ष अमित कसाना और जिला प्रभारी विकास बसोया शामिल थे। विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने बताया कि महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसानों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। संगठन ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं पर ठोस कार्रवाई करेगा। यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसानों की मांगों की अनदेखी की गई, तो उन्हें बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
https://ift.tt/n7CHAJ3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply