DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंचायत चुनाव- कानपुर में 178151 नए मतदाता जुड़े:2021 की तुलना में 31 हजार 404 वोट बढ़े; 30 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्ति

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) की ओर से अनंतिम वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वोटर लिस्ट में 178151 नए वोटर जुड़े हैं जो कि आने वाले चुनाव में अपनी सरकार चुनेंगे। इसके साथ ही 146747 वोटरों के नाम हटे भी हैं। 2021 की मतदाता सूची की तुलना में इस बार 31404 वोट बढ़ गए हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी वोटर लिस्ट में 30 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। वोटर लिस्ट को आमजन के लिए पोर्टल पर अपलोड करा दी गई है। जिसको देखकर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। 6 फरवरी तक होगा आपत्तियों का निस्तारण
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसके द्विवेदी ने बताया कि अनंतिम वोटर लिस्ट पर आई आपत्तियों का 31 दिसंबर से 06 जनवरी तक निस्तारण कराया जाएगा। 06 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बिल्हौर में सबसे ज्यादा वोट बढ़े
जिले के कुल 10 ब्लाकों की बात करें तो 2021 में कुल वोटों की संख्या की तुलना से बिल्हौर ब्लाक की 68 ग्राम पंचायतों में 8534 नए वोट जुड़े हैं जो कि संख्या के हिसाब से जिले में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा वोट प्रतिशत से सबसे ज्यादा वोट ककवन ब्लाक 25 ग्राम पंचायतों में बढ़े हैं। यहां 6.651 वोट (3359 वोट) बढ़े हैं। जिले के दो ब्लाक ऐसे भी हैं, जहां पर वोट घटे हैं। नाम बढ़ने व हटने के बाद वोट घटने वालों में दो ब्लाक शामिल हैं। कल्याणपुर ब्लाक में (1726) और सरसौल ब्लाक में (1802) वोट कम हुए हैं। घाटमपुर में सबसे ज्यादा नए नाम जुड़े
वोटर की संख्या की बात करें तो घाटमपुर ब्लाक की 78 ग्राम पंचायतों में 23580 नए वोटर जुड़े हैं। हालांकि यहां 19355 वोटरों के नाम को हटाया भी गया है। इस ब्लाक में कुल 172522 वोटर अनंतिम सूची में हैं। सबसे कम वोट ककवन ब्लाक की 25 ग्राम पंचायतों में बढ़े हैं। यहां पर महज 7700 वोटर बढ़े व 4341 वोटरों के नाम हटाए गए हैं। यहां 53861 वोटर अनंतिम सूची में हैं। हालांकि इस ब्लाक में ग्राम पंचायत भी सबसे कम हैं। 10 ब्लाकों में हैं 590 ग्राम पंचायतें
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 10 ब्लाकों में 590 ग्राम पंचायतें हैं। साल 2021की सूची में 1253056 वोटर थे। साल 2025 में हुए सर्वेक्षण में 178151 वोटर जुड़े, 24546 के नाम में संशोधन हुआ, 146747 के नाम हटाए गए हैं। नाम जुड़ने व हटने के बाद कुल 31404 वोट बढ़कर अनंतिम सूची में 1284460 वोटर शामिल किए गए हैं। एक नजर में आंकड़े जानिए ———————————— ये खबर भी पढ़िए- प्रेमी से बात करने पर पीटा, बेटी ने दी जान: कानपुर में मां बोली- भांजे से शादी की जिद कर रही थी, पिता ने कई बार पीटा था कानपुर में 8वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मां ने बताया कि बेटी का रिश्ते के मामा से अफेयर था, जिससे वह चोरी-छिपे बातें करती थी। उसके पिता ने बात करते सुना तो पीटा था, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। वह 8वीं की छात्रा था। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। छात्रा के पास से छोटा मोबाइल मिला, जिसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/0rN28VM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *