घाटमपुर नगर पालिका परिषद में जलकल के पास निर्मित प्रथम तल की दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। भूतल के 18 दुकानदारों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष पर नियमों की अनदेखी तथा धांधली का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दुकानों का आवंटन रद्द करने की मांग की है। आवंटियों का कहना है कि प्रथम तल की दुकानों का निर्माण शुरू होने पर उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की थी। उन्हें मौखिक आश्वासन दिया गया था कि भूतल के आवंटियों को प्राथमिकता मिलेगी और बाहरी व्यक्तियों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, नीलामी से पहले कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई, जिससे भविष्य में विवाद की आशंका है। भूतल के दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने कई बार विज्ञप्तियां जारी कीं, लेकिन कोई वैध आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद आवंटियों ने सुझाव दिया था कि प्रीमियम राशि जमा कर भूतल के दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएं। अधिकारियों ने इस सुझाव को अस्वीकृत करते हुए कहा कि आवंटन केवल बोली प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा। आवंटियों का आरोप है कि 23 दिसंबर 2025 को मात्र तीन आवेदन प्राप्त होने पर, बिना कोरम पूरा किए, बाहरी व्यक्तियों को दुकानें 6.20 लाख और 6.25 लाख रुपये में आवंटित कर दी गईं। उनका दावा है कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता के खिलाफ है और धांधली का स्पष्ट उदाहरण है। इस मामले में भूतल के दुकानदारों ने घाटमपुर के उप जिलाधिकारी (SDM) अविचल प्रताप सिंह से शिकायत की है। SDM ने आवंटियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि शिकायत की गंभीरता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/x3fVo1O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply