उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर ब्लॉक के बहुचर्चित सरकंडी मामले में जेल गईं भाजपा नेता संतोष द्विवेदी की ग्राम प्रधान पत्नी को जमानत मिल गई है। जिला जज ने 50-50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड दाखिल करने पर उन्हें जमानत दी। वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। यह मामला असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम सभा में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद, खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने 2 सितंबर 2025 को असोथर थाने में अवर अभियंता ग्रामीण सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस ने सरकंडी ग्राम प्रधान पुष्पा देवी (48) निवासी राधानगर, पत्नी संतोष द्विवेदी और नरेंद्र गुप्ता (40) पुत्र रामदीन गुप्ता, निवासी लखनीपुर, थाना सेरोष, जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया था। दोनों को रविवार को शहर के तामेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की गिरफ्तारी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए, तीन थानों की पुलिस और पुलिस लाइन से भेजे गए जवानों ने असोथर थाना परिसर को छावनी में बदल दिया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरफ्तार ग्राम प्रधान और अवर अभियंता ग्रामीण को जेल ले जाया गया था। गिरफ्तारी के समय ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के पहनावे को लेकर ब्राह्मण समाज के कई संगठनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
https://ift.tt/dr7qeWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply