हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र स्थित रमदान कुई गांव में रविवार को एक किसान की पांच बीघा गन्ने की खड़ी फसल हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। खेतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से निकली चिंगारियों ने देखते ही देखते पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। किसान देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को खेतों के ऊपर से गुजर रहे जर्जर हाईटेंशन तारों की शिकायत की थी। हालांकि, अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मिश्रा ने हरिहरपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई और एसडीओ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते लाइन की मरम्मत की जाती तो फसल को बचाया जा सकता था। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व बिजली विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। किसानों ने प्रशासन से आर्थिक राहत के लिए मुआवजे की मांग की है।
https://ift.tt/kZUW4N0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply