कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके में सार्वजनिक स्थान पर विवादित पोस्टर चिपकाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, घंटाघर इलाके में गश्त के दौरान दिल्ली जूस कॉर्नर के पास कुछ लोग मोबाइल पर एक वीडियो देख रहे थे। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो उसमें रमतेराम रोड स्थित लेबर चौक के सार्वजनिक शौचालय की दीवार पर कुछ युवक पोस्टर चिपकाते हुए दिखे। वीडियो में हरे रंग के कागज पर सफेद रंग से आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शौचालय की दीवार पर वही विवादित पोस्टर लगा मिला। पुलिस ने पोस्टर को तत्काल हटवाकर अपने कब्जे में लिया और साक्ष्य के तौर पर सील कर दिया। शौचालय की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे पांच से छह युवक धार्मिक नारे लगाते हुए वहां आए थे। कर्मचारी ने उन्हें पोस्टर चिपकाने से रोका, लेकिन वे नहीं माने और दीवार पर कई पोस्टर चिपकाकर फरार हो गए। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने वीडियो में दिख रहे चार युवकों की पहचान की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रिंस, अमन ठाकुर, राजवीर और महेश को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि यह कृत्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया था। कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/UcyJ1sE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply