कौशांबी में सुशासन सप्ताह के तहत जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार को ग्राम पन्नोई में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया। “प्रशासन गांव की ओर एवं गांव की समस्या, गांव में समाधान” अभियान के अंतर्गत उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय, राशन, कन्या सुमंगला योजना और आवास योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। डॉ. अमित पाल ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और पाठ्य पुस्तकों के वितरण की स्थिति का भी जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक समय पर आते हैं और शिक्षण कार्य ठीक से करते हैं। इस दौरान, जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की और बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से प्राथमिक विद्यालय में 19 पैरामीटर के तहत कराए गए कार्यों, शिक्षा की गुणवत्ता और निपुण तालिका का सत्यापन कराया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि नजदीकी पशु चिकित्सालय से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए पशुओं के टीकाकरण के लिए शिविर लगाए जाएं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और बच्चों को शिक्षण सामग्री भी प्रदान की। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में गांव में 68 लोग पात्र पाए गए हैं, जिन्हें जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह और उप जिलाधिकारी चायल अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/pLMq8Hm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply