संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल दुष्कर्म के आरोपी को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। आरोपी के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया है। जहां कड़ी पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। मामला धनघटा क्षेत्र के एक गांव का है। बीते रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे 7 वर्षीय बच्ची अपने पट्टीदार के घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी सत्येंद्र उर्फ शैलेंद्र वहां पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर बाइक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रजनौली गांव के पास स्थित एक बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के समय बगीचे में दौड़ लगाने पहुंचे कुछ युवकों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई, जिस पर उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, सूचना मिलने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। सोमवार तड़के सीयर कला इलाके में पुलिस ने आरोपी को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा, एक मिस कारतूस, एक खोखा और 700 रुपए नकद बरामद किए। घायल आरोपी को पहले सीएचसी हैंसर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने पैर की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि की और बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी को लेकर जेल पहुंची थी। रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/JbwqpkD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply