पश्चिम चंपारण के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अब इलाज के साथ अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में पहल शुरू कर दी है। पहले चरण में अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज और बगहा, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया, गौनाहा और नौतन में अल्ट्रासाउंड की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य संस्थानों में मशीनें हो चुकी हैं स्थापित सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल बगहा व नरकटियागंज के उपाधीक्षकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल लौरिया, गौनाहा एवं नौतन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित हो चुकी हैं और अब मरीजों को नियमित रूप से इसका लाभ प्रदान किया जाना है। जांच से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा सिविल सर्जन ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि संबंधित संस्थानों में पदस्थापित महिला चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के माध्यम से अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर दिया कि गर्भावस्था के दौरान समय पर जांच न होने से कई बार जटिलताएं उत्पन्न होती हैं। अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू होने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिले के इन प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड सुविधा मिलने से मरीजों को अब निजी जांच केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी। साथ ही, दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है, ताकि आम लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
https://ift.tt/ucM97Xt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply