मथुरा की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ क्षेत्र से इन चारों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र पुत्र लखाराम, हरिओम पुत्र लखाराम (दोनों निवासी चंदनवन फेस-1, थाना हाईवे), धीरज पुत्र जयकिशन सिंह (निवासी चैतन्य लोक कॉलोनी/पिलुखनी क्षेत्र) और अभिषेक पुत्र प्रताप सिंह (निवासी ग्राम पिलुखनी, थाना राया) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से फर्जी और कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर रहे थे। वे लोगों से इन प्रमाण पत्रों के लिए मनमानी रकम वसूलते थे। गिरफ्तारी के दौरान, अभियुक्तों के पास से एक सीपीयू, एक कलर प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर, चार मोबाइल फोन, सात जन्म प्रमाण पत्रों की छायाप्रति और 910 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद सामग्री से पता चलता है कि आरोपी सुनियोजित तरीके से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। इस संबंध में सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में धोखाधड़ी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाते थे। इसके एवज में वे मोटी रकम वसूलते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह ने अब तक कितने फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए हैं और इसमें अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/wsLC70X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply