रेवाड़ी कार लूट मामले में सीआईए ने यूपी से गिरफ्तार तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने हथियार सप्लायर दो आरोपियों को तीन और सिम मुहैया करवाने वाले एक आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस मुख्य हथियार सप्लायर बंटी और कार लूट के आरोपी देवांशु और शुभम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यूपी के रहने वाले है तीन आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मेरठ यूपी के रहने वाले हैं। अंकुर कुमार अंची खुर्द मेरठ, अश्वनी देवतापुरम स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स और विक्रम सिंह मेरठ के कुंडा मेरठ का रहने वाला है। अंकुर और विक्रम बंटी के मार्फत हथियारों की सप्लाई करते थे। अश्वनी आरोपियों को सिम मुहैया करवाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मंगलवार को यूपी से गिरफ्तार किया था।
बनीपुर चौक पर लूटी थी गाड़ी
देवांशु और शुभम ने 15/16 दिसंबर की रात रेवाड़ी के बनीपुर चौक पर ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटी थी। पुलिस ने गाव मोहसनपुर निवासी ड्राइवर संजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।
https://ift.tt/4HPkxwl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply