संभल के थाना धनारी क्षेत्र में बुधवार को आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए और थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह शिकायत पार्टी के जिला अध्यक्ष शहज़ाद खान के नेतृत्व में दी गई। जिसमें गांव खलीलपुर से जुड़े एक मामले को लेकर आरोप लगाए गए हैं। शहज़ाद खान ने बताया कि खलीलपुर निवासी राम रईस पुत्र सरदारी को एक पंचायत में बुलाया गया था। आरोप है कि वहां उनके साथ जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पंचायत के दौरान सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया और पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जादू-टोना अधिनियम के तहत तंत्र विद्या से जुड़े एक कथित अड्डे को बंद कराने के बाद कुछ लोगों द्वारा आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। शिकायत में पार्टी नेतृत्व को जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी उल्लेख है, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास हैं और प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। थाने पर ज्ञापन देते समय सुरवीर, नेत्रपाल, नौबत सिंह, राम रईस, रमेश चंद्र, मोहर सिंह, रूप किशोर, सौरभ गौतम, हरी बाबू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लेकर जांच का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी के मौजूद न होने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण से संबंधित लिखित तहरीर प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hWNqHaO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply