चंदौली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बुधवार को ईवीएम मशीन के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद रहे। डीएम और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव की जानकारी ली। उचित व्यवस्था देखकर सभी ने संतोष व्यक्त किया और सीसीटीवी कैमरों को लगातार चालू रखने का सुझाव दिया। यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर किया गया। निर्देशों के अनुसार, हर तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में भाजपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अपना दल (एस) के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय चंदौली के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने वेयरहाउस के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या, उनकी स्थिति, बिजली आपूर्ति, सफाई और ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि वेयरहाउस में बिजली की आपूर्ति निरंतर चालू रहे, ताकि सीसीटीवी कैमरों के संचालन में कोई बाधा न आए। उन्होंने किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस निरीक्षण के दौरान पीडी डीआरडीए बीबी सिंह और हरि कृष्ण मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/nARKhT0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply