अरवल नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 (शाही मोहल्ला) में खराब लाइटों की मरम्मत लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। यह कार्य नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की देखरेख में हो रहा है। मरम्मत के बाद वार्ड के अधिकांश हिस्से अब रोशनी से जगमगाने लगे हैं। इसमें जनकपुर धाम से दुर्गा स्थान तक मुख्य सड़क, जनकपुर धाम से मखदूम रोड होते हुए ईदगाह तक का मार्ग, दुर्गा रोड और कुरैशी चौक वाली गली शामिल हैं। कुछ लाइटों को मरम्मत के लिए निकाला गया है, जो लगभग 15 दिनों में वापस आ जाएंगी। अगले वर्ष नगर परिषद नई लाइटें भी खरीदेगी और आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर लगाएगी। इन प्रयासों से वार्ड नंबर 16 में अंधेरे की समस्या कम होगी और पूरा मोहल्ला रोशनी से जगमगाएगा। इस कार्य में पार्षद नुरैन जौहर और समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/PHMlLGU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply