खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार शाम चार बजे संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित किया गया था। बिहार राज्य शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समान रूप से शिक्षा प्रदान करना और उन्हें विद्यालयों व समाज में समान अधिकार दिलाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के सभी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान करने, उन्हें सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाने और विद्यालयों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के तरीके बताए गए। शिक्षकों को यह भी जानकारी दी गई कि दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिल, बैसाखी, छड़ी, ब्रेल लिपि सामग्री और रैंप जैसी सुविधाएं मिलें। साथ ही, उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी भी समझाई गई। इस प्रशिक्षण में कुल 45 शिक्षक नामित थे, जिनमें से 3 अनुपस्थित रहे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और उनसे शीघ्र कारण बताने को कहा है कि उन्होंने प्रशिक्षण में भाग क्यों नहीं लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक हीरालाल शर्मा और यशवंत सिंह सहित सभी प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।
https://ift.tt/Ti8IktZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply