महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई ने कोडिन कफ सिरप मामले पर विरोध प्रदर्शन किया। गांधीवादी तरीके से गांधी प्रतिमा के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर यह विरोध किया गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूर्वी क्षेत्र अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कोडीन कफ सिरप के मास्टर माइंड शुभम जायसवाल के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग किया। मुंह पर कली पट्टी बांधकर किया विरोध
एनएसयूआई ने कोडीन कफ सिरप मामले में बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंह पर काली पटी बांधकर कार्यकर्ताओं ने कोडीन कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के घर पर कोई कार्रवाई न होने पर सवाल उठाया। इस दौरान ऋषभ पांडेय ने कहा – यदि शुभम जायसवाल आरोपी है और उसे पुलिस मास्टरमाइंड मान रही है तो उसपर बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। कब होगा न्याय, क्या गोरखपुर में खड़ा है बुलडोजर?
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा – प्रदेश में इतना बड़ा मामला चल रहा है पर अभी तक कोड़िन सिरप के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के घर पर बाबा का बुलडोजर नही चला। लगता है बाबा का बुलडोजर गोरखपुर में खड़ा कर दिया गया है। अभी तक किसी भी अपराधी के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। मध्यप्रदेश में जो नवजवान छात्रों की मृत्यु हुई उनको अभी तक न्याय नही मिला जब तक बाबा का बुलडोजर उन अपराधियों के घर पर नही चलता साथी उनको फांसी की सजा नही होती तब तक हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
https://ift.tt/lWQGTtF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply