समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ढिगरुआ गांव में एक किराना दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों की पिटाई से चोर घायल हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। यह घटना तब हुई जब चोर दुकान का शटर काटने का प्रयास कर रहे थे। आसपास के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को घेरने की कोशिश की। इस दौरान तीन चोर भाग निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। महुआ थाना क्षेत्र के सिंघवारा का रहने वाला है आरोपी पकड़े गए चोर की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के मालपुर सिंघवारा गांव निवासी मोहम्मद असलम के 23 वर्षीय पुत्र कादिर के रूप में हुई है। ग्रामीणों की पिटाई के कारण कादिर के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। घटना की सूचना मिलने पर ताजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कादिर को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर उत्सव कुमार की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। आरोपी बोला- मालपुर में मटन की दुकान चलाता हूं गिरफ्तार चोर कादिर ने पुलिस को बताया कि वह मालपुर में मटन की दुकान चलाता है। उसने यह भी बताया कि उसके दोस्त मनीष कुमार, जो गांव में चावल खरीदने का काम करता है, ने उसे ढिगरुआ गांव की किराना दुकान में चोरी करने के लिए उकसाया था, क्योंकि वहां ज्यादा माल मिलने की उम्मीद थी। कादिर के अनुसार, वह अपने दोस्तों समीर, धीरज और मनीष के साथ चोरी करने ढिगरुआ गांव पहुंचा था। जब ग्रामीणों ने उन्हें घेरा, तो समीर, धीरज और मनीष भागने में कामयाब रहे। ताजपुर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार दास ने बताया कि पीड़ित दुकानदार राम सुजान राय के आवेदन के आधार पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घायल कादिर का इलाज पूरा होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार तीनों चोरों समीर, धीरज और मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/HMon5jO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply