छात्राओं से झाडू लगवाने वाले HM को नोटिस:अलीगढ़ में ग्रामीणों ने की थी सीएम पोर्टल पर शिकायत, स्कूल का वीडियो भी हुआ था वायरल
अलीगढ़ में स्कूली बच्चों से कैंपस के अंदर झाडू लगवाने के मामले में हेडमास्टर को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए हेडमास्टर से 15 दिन के भीतर इस मामले में जवाब मांगा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इगलास के प्राथमिक विद्यालय नगला हरिकरना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें छात्र-छात्राएं क्लास रूम के अंदर झाडू लगा रही थी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया था और कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद अधिकारियों नें मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीएम पोर्टल पर भी की गई थी शिकायत ग्रामीणों ने इस मामले में सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। जिसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके जांच के लिए भेजा था। जांच में स्कूल में गंदगी, एमडीएम में लापरवाही, गंदे शौचालय जैसी कई सारी समस्याएं मिली। वहीं बच्चों से सफाई कराने की बात भी सही पाई गई। मौके पर कई ग्रामीण भी बीईओ के पास पहुंच गए। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगातार लापरवाही की जाती है और बच्चों से सफाई कराई जाती है। जिसके बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी है। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच करेगी टीम बीर्इओ की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के हेडमास्टर अनिल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर विभाग को अपना स्पष्टीकरण देना होगा। संतोष जनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले की जांच टीम से कराई जा रही है। बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर हेडमास्टर को नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply