उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस घटना में महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने मां-बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह विवाद एक बीघा खेत का पयार (पुआल) बिना बताए कटवाने को लेकर शुरू हुआ। सिद्धनाथ निवासी वसीम ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को गांव के इस्माइल ने उनका पयार बिना पूछे कटवा लिया था। बुधवार को जब वसीम ने इस्माइल से इस बारे में पूछा, तो इस्माइल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस झड़प में एक पक्ष से वसीम (30) पुत्र यासीन और उनकी पत्नी सन्नू (25) घायल हो गए। दूसरे पक्ष से इस्माइल (45) पुत्र साबिद, इस्माइल के बेटे इस्राइल (25), पत्नी रेशमा (40) और बेटियां सना (20) व शानिया (19) गंभीर रूप से घायल हुए। मियागंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टर दिनेश कुमार ने रेशमा और उनके बेटे इस्राइल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आसीवन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/J4wm2fM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply