अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में अंत्येष्टि स्थल, 15वें वित्त आयोग, 5वें राज्य वित्त आयोग और बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण व संचालन से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला और जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे। बुधवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अंत्येष्टि स्थलों और बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण में मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और वित्तीय योजनाओं के तहत आवंटित धनराशि का उचित, पारदर्शी एवं समयबद्ध उपयोग करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि ये योजनाएं ग्रामीण स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने और जनसुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण और प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि जनहित से जुड़े विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंच सके। इस समीक्षा बैठक में सभी विकास खंडों से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सबसे कम व्यय प्रगति वाले पाँच-पाँच पंचायत सचिवों के साथ-साथ समस्त एडीओ पंचायत और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/sZq6RMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply