बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अपराध और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की रात सदर थाना पुलिस ने आनंद विहार वार्ड दो से बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और विदेशी शराब बरामद की है। सूचना पर पुलिस ने की छापामारी थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को सूचना मिली कि स्थानीय निवासी भूवन भाष्कर के घर पर अवैध हथियार और शराब रखी गई है। सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर पुलिस टीम गठित की गई और रात में छापामारी की गई। बरामदगी की गई सामग्री पुलिस ने छापामारी के दौरान तीन पिस्टल, दो देसी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, एक कार्टन विदेशी शराब (लगभग 9 लीटर) और एक मोबाइल बरामद किया। मौके से भूवन भाष्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी बताए हैं। कानूनी कार्रवाई और न्यायिक हिरासत एसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में मधेपुरा थाना कांड संख्या 1048/25 दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी अभियान जारी, जीरो टॉलरेंस नीति एसपी संदीप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मधेपुरा पुलिस अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है।इस छापामारी दल में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, लक्ष्मी नारायण महतो, सशस्त्र बल, तकनीकी शाखा और बी-51 सीआरपीएफ टीम शामिल थी।
https://ift.tt/hzwedEJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply