मेरठ के विधार्थी खादी भंडार से लिए गए जिस कोट की सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने तारीफ की थी,वैसा ही कोट जल्द ही तैयार होकर उनको मिलने वाला है। इस कोट के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक और विधार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा ने कपड़ा पसंद कर लिया था। इसके बाद अब आज से इस कोट की सिलाई का काम शुरू हो गया है। दैनिक भास्कर ने अखिलेश यादव के कोट का नाप लेने वाले टेलर से भी बात की और किस प्रकार का कोट अखिलेश यादव पहनना चाहते हैं उसकी जानकारी ली……. पहले पढ़िए क्या है कोट का पूरा मामला…. दरअसल, 16 दिसंबर को मेरठ के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक कलर का कोट पहना था। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने उस कोट की तारीफ करते हुए अपने लिए भी ऐसे ही कोट की डिमांड की थी। दस मिनट में लिया पान विधार्थी खादी भंडार के प्रोडक्शन हेड लोकेश रोहेला ने बताया कि अखिलेश यादव का नाप लेने में उन्हें लगभग 10 मिनट का समय लगा। मेरी कोशिश ये थी की हर बारिक से बारिक चीज का भी ध्यान रखा जाए ताकि कोट के तैयार होने के बाद उसमें कोई कमी न दिखे और कोट पहनकर उनको ऐसा लगे कि इसको सिलने वाला एक कुशल कारीगर है। डिजाइन के लिए किया मना लोकेश ने बताया कि नाप के दौरान मैंने उनसे पूछा कि मैं इस कोट में कुछ डिजाइन भी कर सकता हूं तो इस पा उन्होंने कहा कि मैं सादगी भरा जीवन जीता हूं और सादे कपड़े ही पहनता हूं। इसलिए कोट में किसी प्रकार की कोई डिजाइनिंग न करते हुए इसको सादे तरीके से तैयार किया जाए। सामान्य कोट से ज्यादा रहेगी लंबाई उन्होंने बताया कि इस कोट का जो नाप है उसको गोपनीय रखा गया है लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि इस कोट की लंबाई सामान्य कोट से तीन इंच तक ज्यादा होगी, क्योंकि इसे खास तौर पर कुर्ते- पायजामे के ऊपर पहनने के लिए बनाया जा रहा है। इस कपड़े की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती दुकान के मालिक वैभव शर्मा ने बताया- जिस कपड़े में यह कोट तैयार होगा वह बेहद खास है। उसका नाम वूलन ट्वीड है। इस कपड़े की खासियत यह है कि इसमें कभी रोएं नहीं निकलते हैं। इसकी चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ती है। जब तक भी यह कोट रहेगा, इसमें नए जैसी ही चमक होगी और हमेशा एक जैसा ही रहेगा। एक हफ्ते में तैयार होगा कोट लोकेश ने बताया कि दुकान के मालिक वैभव शर्मा और सम्राट मलिक ने कल इसका कपड़ा फाइनल कर दिया था। आज से हमनें इस कोट की सिलाई का काम शुरू कर दिया है। लगभग एक हफ्ते में ये कोट तैयार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर से बेहतर काम करने का हमारा प्रयास इस कोट में रहेगा। कोट को लेकर कब क्या हुआ……
https://ift.tt/D2s3tUA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply