दरभंगा के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर चौक, भालपट्टी वार्ड नंबर–6 स्थित एनएच-27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पान दुकानदार मो कमाल अख्तर (52) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मो. कमाल अख्तर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़े और उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका की बेटी बोली- हम लोग ससुराल में हैं, भाई नहीं है, मां को कौन देखेगा मृतक पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वे परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पुत्री खुशबू प्रवीण ने बताया कि उनके पिता सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिसमें पहले एक कार ने टक्कर मारी और उसके बाद पीछे से आ रही एक ट्रक उनके पिता के सिर पर चढ़ गई। इस भयावह हादसे में घटनास्थल पर ही उनके पिता की मौत हो गई। बेटी बोली- पापा ही एकमात्र कमाने वाले थे, सरकार मुआवजा दे खुशबू प्रवीण ने कहा कि कार और ट्रक दोनों ही वाहन दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। उनके पिता ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे और पान की दुकान चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में तीन बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है, जबकि कोई भाई नहीं है। अब मां घर में अकेली रह गई हैं और आमदनी का कोई साधन नहीं बचा है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में मिलने वाला सरकारी मुआवजा शीघ्र उनकी मां को दिया जाए, ताकि उनका जीवनयापन किसी तरह चल सके। “मेरे पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन जो भी सरकारी सहायता है, वह समय पर मेरी मां को मिलनी चाहिए। परिवार ने प्रशासन से फरार वाहन चालकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। स्थानीय लोग बोले- सड़क निर्माण हो रहा, साइन बोर्ड तक नहीं लगाए स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि एनएच-27 पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन दुर्घटना संभावित स्थानों पर न तो चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं और न ही कोई वैकल्पिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फुट ओवरब्रिज की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एनएच-27 पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, चेतावनी बोर्ड लगाने और फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें।
https://ift.tt/zQgbARG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply