इटावा में कड़ाके की ठंड और लगातार चल रही शीतलहर के बीच उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए तीमारदारों की परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके लिए निःशुल्क भोजन, सुरक्षित ठहराव, कंबल और अलाव की समुचित व्यवस्था शुरू की है। इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में मरीजों के परिजनों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना है। इस विशेष व्यवस्था का शुभारंभ बुधवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने किया। शुभारंभ के दौरान कुलपति ने स्वयं अस्पताल परिसर में मौजूद तीमारदारों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने तीमारदारों को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है और शीतलहर के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने कहा कि यूपीयूएमएस का उद्देश्य केवल मरीजों का उपचार करना ही नहीं है, बल्कि मरीजों के साथ आए उनके परिजनों की भी पूरी देखभाल करना संस्थान की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में तीमारदारों को भोजन, गर्म कपड़े और सुरक्षित आश्रय मिलना बेहद जरूरी है और विश्वविद्यालय इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानता है। यह पहल यूपीयूएमएस की संवेदनशील सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी जरूरत के अनुसार ऐसी जनहितकारी व्यवस्थाएं लगातार जारी रखी जाएंगी, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को हर स्तर पर राहत मिल सके।
https://ift.tt/Xh7mryf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply