पंजाब के गुरदासपुर स्थित बटाला में उधार दिए 5 लाख रुपए मांगने गए दोस्त पर व्यक्ति ने राइफल से गोली मार दी। गोली व्यक्ति के पैर में लगी, जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गया। पहले दोनों परिवारों में काफी देर कहासुनी हुई, इसके बाद बहस ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित परिवार अमृतसर से अपने पैसे लेने आया था। व्यक्ति ने जैसे ही पैसे मांगे, दूसरे परिवार ने कहा कि उन्होंने पहले ही पैसे लौटा दिए हैं। आरोपी की पत्नी ने कहा कि अगर पैसे चाहिए तो सबूत दे दो। तभी आरोपी ने राइफल तान दी। जैसे ही पीड़ित ने दम है तो मार-मार कहा, सामने से फायर कर दिया गया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे पीड़ित की पत्नी ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फायरिंग और घायल व्यक्ति के PHOTOS… सिलसिलेवार रूप में जानें पूरा मामला… पत्नी और ड्राइवर जान बचाकर भागे
घटना के समय पीड़ित की पत्नी और ड्राइवर मौके से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। पत्नी द्वारा बनाए गए वीडियो में आरोपी खुलेआम फायरिंग करता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान बटाला के गांव गोकूवाल निवासी परमजीत सिंह संधू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/f83XwsU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply