देवास में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना खातेगांव के सतवास में बुधवार की है। जानकारी के अनुसार, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास एक कॉलोनी में मकान का निर्माण करवा रहे थे। प्रशासन को इस निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बुधवार को तहसीलदार जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। इसी बीच, दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद थाने के सामने किया चक्काजाम
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाना शुरू किया। आग बुझने तक पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सतवास बस स्टैंड पर पुलिस थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। दंपती के परिवार ने कार्रवाई को अवैधानिक बताया
दंपती को पहले सतवास में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इधर, व्यास परिवार ने प्रशासनिक कार्रवाई को अवैधानिक बताया है। उनका आरोप है कि जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था, उसके लिए पूर्व में सभी आवश्यक अनुमतियां ली जा चुकी थीं।
https://ift.tt/V4iWz5r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply